एन आई ओ,डीएलएड शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर कार्यक्रम किया गया

एन आई ओ,डीएलएड शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर कार्यक्रम किया गया।


सिद्धार्थनगर


दिनाँक 11 सितम्बर,एन आई ओ,डीएलएड शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर,जिला सचिव जमील अन्सारी के तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि एन आई ओ एस के,प्रशिक्षु, प्रशिक्षुकाये का जो प्रशिक्षण दिया गया है वह 18 माह का है लेकिन हम लोग चार सेमेस्टर में परीक्षा दिये यह 2 वर्ष का कोर्स है लेकिन सरकार ने कुछ लोगों के दिशा निर्देश पर हम लोगों को समायोजित करने में आना कानी कर रही है जो उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव ने केंद्र की सरकार को औऱ राष्ट्रीयसंगठन को एक पत्र लिखा गया है जो कि एकदम सही है कि अगर सरकार को जब एन आई ओ एस को समायोजित नहीं करना है तो क्यों यह प्रशिक्षण कराया गया, अध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट कह दिये हैं सरकार खुद ही गलत कर रही हैं लेकिन हम लोग गलत होने नहीं देंगे, सरकार को झुकना पड़ेगा,
जो सही है उसे हर हाल में करना पड़ेगा, एन आई ओ एस की जीत होनी है, जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र दुबे ने कहा कि सिद्धार्थनगर के सभी लोग संगठन के प्रति जागरूक हो, जब हम मजबूत होंगे तो प्रदेश की कमेटी अपने आप ही ससक्त होगी, जिला मंत्री गुरु प्रसाद, अनूप मिश्रा, मुमताज अहमद, सेराज अहमद, सन्तोस, पवन मिश्रा, प्रसन्न कुमार, राधेश्याम, राकेश मोहन, प्रदीप भारती, रामनयन प्रजापति, जिला प्रवक्ता ,प्रभारी,, चंद्रभान पहलवान,आदि लोग शामिल थे