होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमला
कुशीनगर
23 सितम्बर जनपद के अन्तर्गत रामभार मार्ग पर अज्ञात हमलावर द्वारा होटल व्यवसायी जितू गुप्ता पर हमला किया गया। जितू गुप्ता की जापानी मन्दिर के सामने "जितू टी स्टाल" नाम से दुकान है शाम 6:15 पर हमलावर ने अचानक गोली चला दी कुशीनगर पुलिस इस हमले की जाचं कर रही हैं
नूरूल्लाह खान, संवाद सूत्र, कुशीनगर