कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नजरबंद

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद नजरबंद



पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और उनके ऊपर आरोप लगाने वाली छात्रा की सोमवार को जमानत पर सुनवाई से पहले शाहजहांपुर में माहौल बेहद गरम है। कांग्रेस सोमवार को शाहजहांपुर में पदयात्रा निकालने पर अड़ी है जबकि जिला व पुलिस प्रशासन इनको रोकने में लगा है।



इसी क्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री को नजरबंद किया गया है जबकि कांग्रेस के दफ्तर जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। एसडीएम सदर तथा पुलिस की टीम प्रसाद भवन पर पहुंची है। पदयात्रा निकालने पर अड़ी कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू केसाथ अन्य नेताओं को होटल में नजरबंद किया गया है। इसके साथ कांग्रेस कार्यालय जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। कांग्रेस नेता अजय लल्लू, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर समेत कुछ कार्यकर्ता गिरफ्तार। पुलिस लाइन ले जाया गया


 



शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली व पीडि़ता को ही रंगदारी में जेल भेजने के मामले में कांग्रेस विरोध में है। विरोध जताने की अनुमति न मिलने के कारण कांग्रेस ने अब पदयात्रा निकालने का एलान किया है। शाहजहांपुर से बाहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर फोर्स लगा रखा है।  शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन के हरदोई चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद है।