कमला जैविक मिल्क के चेयरमैन राजवर्धन सिंह परमार के द्वारा किया जा रहा पीड़ितों को परेशान
कमला मिल्क जैविक के चेयरमैन राजवर्धन सिंह परमार के द्वारा पीड़ित अमित ,वेद मणि त्रिपाठी ,चांदनी, विनोद, केकशा खान को फोन पर लगातार भद्दी भद्दी गालियां देकर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देता हुआ चला आ रहा है
बताते चलें कि कमला मिल्क जैविक के चेयरमैन राजवर्धन सिंह द्वारा नौकरी देने के नाम पर लोगों से अच्छी खासी मोटी रकम जमा कराता था तथा सैलरी देने की बात कहता था साथ ही सिक्योरिटी मनी जमा करा कर कुछ दिन ऑफिस पर काम करा कर हटा देता था और साथ ही सैलरी नहीं देता था इसको लेकर पीड़ितों द्वारा कुछ दिन पहले लखनऊ में बनी ऑफिस पर धरना दिया था जिस पर पीड़ितों द्वारा हुसैनगंज थाने पर एफआईआर लिखाई गई थी मगर अभी तक पुलिस द्वारा ना ही उस पर कोई उच्च कार्यवाही की गई जिसको लेकर पीड़ित कल महिला थाना हजरतगंज पर गई थी जहां पर उन्हें ना कार्यवाही करने की बात कही जिससे पीड़ित लगातार परेशान वा भयभीत हैं तथा कमला मिल्क जैविक के चेयरमैन राजवर्धन सिंह परमार पर उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गंभीर धाराओं पर मुकदमा चल रहा है तथा अन्य राज्यों पर भी अपना इस कालाबाजारी का बाजार चला रहा है जिससे भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर नौकरी देने के बहाने उससे लाखों रुपए एठता है