माँ शीतला धाम की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा,मंदिर प्रशासन की सुरक्षा
जौनपुर- नवरात्रि का आज पहला दिन है ऐसे में शीतला चौकियां धाम में आने वाले श्रदालुओ की सुरक्षा व सफाई का एसपी ने लिया जायजा,माँ के भक्तों के साथ किसी प्रकार दुर्व्यस्था न हो इसके लिए सभी मातहतों को दिया दिशा निर्देश,एसपी ने मंदिर प्रशासन को लगाई फटकार सीसीटीवी सही न होने से सुरक्षा में कोई भी सेंध लगा सकता है मंदिर परिसर में गन्दगी देखकर ईओ को लगाई फटकार और सुविधा अनुसार डस्टबिन रखने का भी दिया निर्देश,सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर नाराज दिखे एसपी।
जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मा शीतला धाम की सुरक्षा का व्यवस्था का जायजा लेने आज दोपहर एसपी रवि शंकर छवि,सीओ सिटी सुशील कुमार,एसओ लाइनबाजार, चौकिया धाम चौकी इंचार्ज सहित मय फोर्स पहुचे,जहां एसपी ने मंदिर प्रशासन में कई स्थानों पर सीसीटीवी न लगने के कारण मंदिर प्रशासन को दिया निर्देश, वही सीसीटीवी खराब होने के कारण मंदिर प्रशासन को लगाई फटकार,वही मंदिर प्रशासन की सफाई को लेकर ईओ को भी लगाई फटकार,श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नवरात्रि के 9 वो दिन तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए सभी मातहतों को दिया निर्देश।