महिला ने अपने पति के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका
विक्षिप्त व्यक्ति को झांसे में लेकर फर्जी तरीके से करवा ली जमीन की रजस्ट्री महिला ने लगाया न्याय की गुहार
गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर खुर्द निवासिनी नीलम मौर्या पत्नी रामचन्द्र मौर्या उर्फ मुन्ना ने अपने गाव के बगल के केशव पाण्डेय के ऊपर फर्जी तरीके से महिला के पति को झांसे में लेकर पीड़ित की 38 ढीसमिल 18 ढीसमिल जमीन बैनामा करवा लिए 24 अगस्त को और उसी दिन से महिला का पति गायब है । महिला को डर है कि उसके पति के साथ कोई अनहोनी न हो जाय । महिला बांसगांव थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है कि मेरे पति दूध और पनीर का कार्य करते थे , 23 अगस्त को पनीर तैयार करके दिन में 11 बजे बांसगांव बेचने निकले लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे देर रात तक इंतज़ार की लेकिन कुछ पता नहीं चला तब रिस्तेदारों को फोन कर पता लगाई फिर भी पता नहीं चला , उसके बाद महिला बांसगांव थाने पर लिखित तहरीर दी । उसके बाद पता चला कि मेरे पति 24 अगस्त को केशव पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय राजनाथ पाण्डेय बिशुनपुर उर्फ बगही थाना बांसगांव ने मेरी जमीन जो कि बरपार में स्थित है , उसकी रजस्ट्री करवा लिए । और उसी दिन से मेरे पति का कोई पता नहीं चल पा रहा है , जबकि बासगाव पुलिस के द्वारा भी छानबीन की गई लेकिन अभीतक कोई पता नहीं चल सका मुझे डर है, कि केशव पाण्डेय द्वारा फर्जी तरीके से मेरे पति को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दिए हो ।