मिशन पहल पर खास वार्ता
महराजगंज
13 सितम्बर 2019 जनपद के ब्लॉक कतरारी में महिला डाक्टर श्रीमती निलोफर जी से उनके हास्पिटल ख्वजा गरीब नवाज " पर मिशन पहल "पेड़ लगाओ जल बचाओ" पर वार्ता हुई। वार्ता में डाक्टर साहीबा ने कहा की यह मिशन अकेले प्रणाम भारत न्यूज़ का नहीं बल्कि सभी देशवासियों का होना चाहिए जहाँ पूरी दुनिया इस संकट से निकलने के लिए एक मंच पर आ रही है। प्रणाम भारत न्यूज़ का यह बहुत सराहनीय प्रयास है हमारे प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए डाक्टर साहीबा ने कहा की हमारे हास्पिटल पर गरीब वर्ग के ही मरीज अधिकतर आते है जिनका कम से कम खर्च में इलाज तो होता ही है उन्हें उचित सलाह भी दी जाती है जिससे वह जागरूक हो इसीलिए हमने हास्पिटल का नाम ख्वाजा गरीब नवाज रखा है डाक्टर साहीबा हमारे प्रणाम भारत न्यूज़ की सदस्य के साथ ही नियमित पाठक होने पर खुशी प्रकट किया साथ ही महत्वपूर्ण पहल पर बधाई दी।