नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर आरोपी लेकर फरार
मामला गगहा थाना अंतर्गत
गोरखपुर
हाटा बाजार= गगहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा रियांव निवासी नगदू प्रसाद पुत्र स्व, तपसी की 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को उसी गांव का शैलेष पुत्र जगलाल हरिजन ने 15,8,2019 को बहला फुसलाकर कर कहीं भगा ले गया। पीड़ित ने पहले अपने स्तर रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। अपने ही गांव के लड़के शैलेष के साथ कभी कभार गांव के कुछ लोग लड़की के साथ देखे थे जो बताए जिसकी शिकायत आरोपी के मा बाप से पीड़ित ने किया। आरोपी के माता पिता ने पीड़ित पक्ष से कुछ दिन का समय लिया कि मै बुलवा दूंगा आप लोग शांत रहिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। थक हार कर पीड़ित ने आज दिनांक 15,9,2019 को आरोपी व उसके माता पिता के खिलाफ गगहा थाने में लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
(गोरखपुर)
नरसिंह यादव