प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के आवाहन पर जिला यूनिट के संगठन पदाधिकारियों ने

प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के आवाहन पर जिला यूनिट के संगठन पदाधिकारियों ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत कर वढ़ाये जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
----------------------------------------------
 प्रणाम भारत न्यूज़
----------------------------------------------
रायबरेली ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 12 फ़ीसदी की बढ़ोतरी को लेकर उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी रायबरेली के जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन सिंह की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा,पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी की सरकार दिल्ली में है वहां 200 यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त में दी जाती है और कहा कि एक उत्तर प्रदेश है जहां केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है उसके बाद भी उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है जिससे घर का बजट बिगड़ गया है, वरिष्ठ नेता रामू दादा कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी सस्ती बिजली उपलब्ध कराएं और बेतहाशा बिजली मूल्य वृद्धि का फैसला वापस ले जिससे प्रदेश की जनता को कठिनाइयों से जूझना न पड़े इस मौके पर प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामू दादा,जिला सचिव नीरज चौधरी,दीपक गुप्ता,सानू गौतम,नीतू शर्मा,पुनीत सिंह जगधारी,गोवर्धन प्रसाद पटेल,पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे