प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के धोखाधड़ी करने में ग्राम प्रधान गिरफ्तार
मामला गगहा थाना अंतर्गत
हाटा बाजार =.गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकली के ग्राम प्रधान धर्मेश गुप्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप में बृहस्पतिवार की सुबह गगहा पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया.
8 अक्टूबर सन 2018 में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी गगहा अवधेश नाम के निर्देश पर ग्राम पंचायत देवकली में आवास आवंटन में फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम पर कागजात तैयार कराकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गड़बड़ी कर अपात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने का आरोप वर्तमान का प्रधान धर्मेश गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी कैलाश चौरसिया पर लगाया गया था। जिसके संबंध में गगहा थाना में मुकदमा 278/18 धारा 419/ 420 /467/ 468 पंजीकृत किया गया था ।जिसमें ग्राम प्रधान धर्मेश गुप्ता वांछित चल रहे थे । जिसे गुरुवार को उपनिरीक्षक योगेश यादव ,कास्टवेल राम बहादुर यादव और सुनील पासवान ने धर्मेश गुप्ता के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया