प्रणाम भारत न्यूज़ द्वारा चलायी जा रही "मिशन पहल" के पेड़ लगाओ जल बचाओ मुहीम पर वार्ता

 


प्रणाम भारत न्यूज़ द्वारा चलायी जा रही "मिशन पहल" के पेड़ लगाओ जल बचाओ मुहीम पर वार्ता


गोरखपुर


2 सितम्बर 2019 जनपद के बाड नम्बर 13,शिवपूर शहबाज़गंज के नगर निगम पार्षद मोहम्मद अफरोज जी से प्रणाम भारत न्यूज़ द्वारा चलायी जा रही "मिशन पहल" के पेड़ लगाओ जल बचाओ मुहीम पर वार्ता हुई। जिस पर पार्षद जी ने कहा की यह बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन है पेड़ पौधों की कमी होने से हमारे पूरे जीवन पर विपरीत असर पड रहा है। जल ही जीवन है को अगर सही बनाना है तो प्रणाम भारत के "मिशन पहल" को पूरे भारत में चलाने की आवश्यकता है। पार्षद जी ने प्रणाम भारत/पीबी न्यूज़ 24 का धन्यवाद प्रकट  करते हुए पूरे सहयोग का विश्वास भी दिया ।  


 


प्रणाम भारत/पीबी न्यूज़ 24 से दिलशाद अहमद, चरगावा पादरी बाजार, गोरखपुर