प्रणाम भारत न्यूज़ "मिशन पहल" कि मुहिम के अंतर्गत पर्यावरण, शिक्षा
गोरखपुर
4 सितंबर 2019 ब्लॉक कैंपियरगंज ग्राम भरवलिया के प्रधान सिंहासन से प्रणाम भारत न्यूज़ "मिशन पहल" कि मुहिम के अंतर्गत पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, भारतवर्ष की धरोहर, संस्कृति आदि विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने ने पेड़ लगाओ जल बचाओ कार्यक्रम की सराहना भी की और साथ ही प्रणाम भारत न्यूज़ सप्ताहिक समाचार पत्र की सराहना की साथ ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए काफी खुशी जाहिर की अब हमारे ग्राम वासियों को समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य आपके प्रणाम भारत न्यूज़ के माध्यम से हम सभी में जागरूकता भी आई।
प्रणाम भारत न्यूज़ ब्लॉक कैंपियरगंज रिपोर्टर परमात्मा गुप्ता