राष्ट्रीय राजमार्ग NH-29 (गोरखपुर से वाराणसी) का विकास निरंतर गढ्ढों में हो रहा

उ०प्र० सरकार मुख्यमंत्री शहर गोरखपुर से,,,,


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-29 (गोरखपुर से वाराणसी) का विकास निरंतर गढ्ढों में हो रहा है,आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आगे भी भीषण दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग 29 
 कहने के लिए तो राष्ट्रीय राजमार्ग है परंतु इस समय इसकी हालत एक ग्रामीण इलाको के सड़क से भी बद्तर है। आप लोगों को पता ही होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 29 फोरलेन में तब्दील होने है जिसकी आस में जनता किस तरह से अपनी जरूरतों को इस मार्ग से यात्रा करते हुए पूरी कर रही है , इसकी तकलीफ सिर्फ वही समझेगा जो इस रास्ते से गुजरा हो,,
स्थानीय क्षेत्र की बात करें तो बड़हलगंज से गोरखपुर तक के रास्ते मे जितने गढ्ढे हैं कोई गिन के बता न सके जितने की आसमान में तारें है ।
इस समस्या का संज्ञान कोई भी शासनिक-प्रशासनिक  व जिम्मेदार लोगों द्वारा नही लिया जा रहा है , सरकार मौन है इनके सारे वादे झूठे व खोखले प्रतीत हो रहे है आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। जनता के उम्मीदों पे खरा नही उतर पा रही सरकार , इनके रवैये से दुःखी है जनता।