शौचालय निर्माण एवं स्वछता का रख रखाव मानक के अनुसार गुणवत्ता की जाँच
गोरखपुर 29 अगस्त 2019 जिला गोरखपुर के अन्तर्गत चरगावा ब्लॉक में स्थित ग्राम हरसेवकपूर के लक्ष्मीपूर पंचायत भवन पर भारत सरकार द्वारा संचालित योजना स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत के तहत शौचालय निर्माण एवं स्वछता का रख रखाव मानक के अनुसार गुणवत्ता की जाँच की गई। जिसकी गोपनीय रिपोर्ट शासन द्वारा सुनिश्चित विभाग को भेजी जायेगी। इस बात की जानकारी वकील कुमार ग्राम प्रधान द्वारा प्राप्त की गई। चरगावा ब्लॉक के प्रतिनिधि से टीम में आए शुभम गुप्ता जी ने कहा की हर स्तर पर यह सुनिश्चित करना है की शौचालयों का रख रखाव सरकार की योजना के अनुसार ही हो। हमारे प्रणाम भारत न्यूज़ की तरफ से चलाई गई "मिशन पहल" पेड़ लगाओ जल बचाओ मुहीम पर ग्राम प्रधान जी ने अपने ग्राम वासीयों से आगे बढ़ कर सभी को इस पर पहल करने का सुझाव दिया।
प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज़ 24
प्रतिनिधि, दिलशाद अहमद, चरगावा पादरी बाजार गोरखपुर