सिकरीगंज थाना का कार्यनामा

 


सिकरीगंज थाना का कार्यनामा


गोरखपुर


जिले के सिकरीगंज थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह का कार्यनामा  जनपद में अलग है वहीँ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिवारीपुर गाँव के कृष्ण मणि त्रिपाठी ने तहरीर दिया कि मेरे ही गाँव के राधेश्याम व उनके लडके  शिवनाथ व शिवम सब्बल व कुदार ले कर पोल गिराने लगे वहीं बता दे कि कृष्ण मणि त्रिपाठी जी के दरवाजे पर  बिधुत पोल गड़ा था लेकिन 22 दिन बाद राधेश्याम व उनके लडके आऐ और पोल को गिराने लगे तभी जाकर कृष्ण मणि त्रिपाठी बोले  कि आप लोग पोल को क्यों गिरा रहे हैं तभी राधेश्याम व उनके लडके ने दौडा लिए मारने के लिए व  गाली देने लगे । कृष्ण मणि त्रिपाठी ने 100 नंबर को सुचना दिया व पुलिस आई और दोनो पछो को थाने पर बुलाया लेकिन कृष्ण मणि त्रिपाठी थाने पर गये लेकिन दुसरा पछ नहीं गया और वहीं कृष्ण मणि त्रिपाठी ने  सिकरीगंज पुलिस को तहरीर दिया और सिकरीगंज पुलिस ने ऊनही को थाने पर बैठा दिया और कुछ देर बाद  दरोगा मनिष सिंह यादव ने दूसरी पार्टी को बुलाया और दोनो का 151 मे चलान कर दिया अब सवाल यह उठता है कि क्यों हल्का दरोगा मनिष सिंह यादव ने मामला को नजरअंदाज कर दिया क्यों नहीं गये मोके पर और उनहोंने जो किया क्या वह सही है जो व्यक्ति थाने पर जा कर तहरीर दिया उसी व्यक्ति को थाने पर बैठाया जाता है  सिकरीगंज पुलिस ने 151 मे चलान कर दिया । इस कार्यनाम से सिकरीगंज पुलिस की खूब बाह बाही हुईं है  क्या है सिकरीगंज पुलिस का कार्यनाम।जो व्यक्ति तहरीर दिया उसी व्यक्ति का होता है चलान इस कार्यनामा से     क्षेत्रके  जनता मे बहुत ही निराशा है ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image