लोगों को ठगने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस का "आपरेशन-420" आज से शुरू: हेल्पलाइन नंबर जारी
लखनऊ।
धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बना कर ठगी करने वालो पर चलेगा अब लखनऊ पुलिस का हंटर !राजधानी के एसएसपी कलानिधि नैथानी का आम जनता के हित में एक और कदम।
आम जनमानस के साथ हो रही ठगी/धोखाधड़ी से संबंधित घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए राजधानी में "ऑपरेशन-420" चलाया जाएगा, ये आॅपरेशन आज से शुरू भी हो गया है।नौकरी का झांसा देकर आम जनता को ठगने वाले व्यक्ति, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गुमराह करने वाले सफेदपोश व्यक्ति, फर्जी एनजीओ कंपनी चला कर ठगी करने वाले, बहरूपिया बनकर ठगी करने वाले, बड़े-बड़े अधिकारियों से संपर्क बताकर ठगी करने वाले, सचिवालय का पास/परमिट बनाकर ठगी करने वाले, फर्जी डिग्री/एडमिट कार्ड बनाकर आम जनमानस से ठगी करने वाले, दूसरों के काम कराने के नाम पर व आवासीय योजना के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध "आपरेशन-420" चलाया जाएगा।
इसके तहत ठगीं करने वालों को चिन्हित किया जाएगा जो अकेले व गैंग बनाकर लोगों से ठगी करते हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी तथा गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजधानीवासियों से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई भी ठगी/धोखाधड़ी/जालसाजी की सूचना किसी के पास है तो इसकी सूचना *एंटी क्राइम हेल्पलाइन के नंबर 7839 861314* पर दें सकतें हैं, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सूचना को *व्हाट्सएप ऐप* पर भी इसी नंबर पर भेजा जा सकता है।