उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय के छात्रों व बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के  निराकरण के संबंध में ज्ञापन

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक  शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कैंपियरगंज गोरखपुर कार्यक्रम हुआ


 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय के छात्रों व बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के  निराकरण के संबंध में ज्ञापन



 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधिन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक निरंतर उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा को नित नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयासरत हैं वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षक लगातार स्वयं के प्रयासों एवं सामुदायिक सहयोग से विद्यालयों की तस्वीर बदलने का कार्य कर रहे हैं संस्थानों के अभाव के बावजूद हजारों शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों की अत्यंत ही सुंदर व आकर्षण बनाया जा चुका है पूरे प्रदेश में शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को अत्यंत आदर्श एवं आकर्षण बनाए जाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जो भी उत्तरादायित्व दिए जाते हैं उनका निर्वहन में शिक्षक प्राण से लगे हैं परंतु उसके उपरांत भी निरंतर प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा का उत्पीड़न किया जा रहा है।