आग लगने से जल मरी छात्रा
रात में ही परिजन चोरी छिपे कर रहे थे दाह संस्कार
अचानक पुलिस देख शव छोड़ भागे परिजन व ग्राम वासी
हाटा बाजार = गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी कक्षा 10 वीं की छात्रा 16 वर्षीय सीता गौंड पुत्री शिवदास शुक्रवार की रात अबूझ हालत में जल गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पिता शिवदास गांव में रामलीला देखने गये थे। मां बाहर बरामदे में सोयी थी कि रात दस बजे अचानक लडकी के चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई। लड़की ने अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया था। सुचना पर लडकी के पिता ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा खोले तो वह बुरी तरह झुलस गयी थी जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव को चारपाई पर रख शव दाह हेतु गांव से सटे राप्ती तट पर ले गये लेकिन तब तक किसी ने इसकी सूचना गगहा पुलिस को दे दी। पुलिस के नदी घाट पर पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण शव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इधर सुबह 10 बजे लड़की का पिता गगहा थाने पर पहुंचा और खाने बनाते समय आग से जल कर मौत हो जाने की लिखित तहरीर दी। जबकि लडकी बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पिडहनी में अपनी मौसी के यहां रहकर पढती थी।अभी 15 दिन पहले ही अपने घर आयी थी।