बदहाली को झेलता नगराम बस स्टॉप नगराम लखनऊ 

 


बदहाली को झेलता नगराम बस स्टॉप नगराम लखनऊ 


लखनऊ


नगर पंचायत नगराम में लखनऊ कैसरबाग व चारबाग तक सफर कराने वाली बसों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं है वापसी में सभी बसें सड़क के किनारे खड़ी होती हैं सुबह के समय चौराहे पर  जाम की स्थिति बनी रहती है नगर पंचायत नगराम में इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी बस के ठहराव के लिए कहीं बस स्टाफ की व्यवस्था नहीं की गई वापसी में आने के बाद बसों को सड़क के किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है बस स्टॉप तिराहा के पास टैक्सी स्टैंड भी है जिसके कारण रोड पर ही टैक्सी खड़ी रहती हैं राहगीरों को आने-जाने में तकलीफ उठानी पड़ती है बस स्टॉप तिराहे पर बैंक ऑफ इंडिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़ता है काफी भीड़भाड़ का एरिया है फिर भी अतिक्रमण के कारण राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ती है नगर पंचायत नगराम की तरफ से किसी प्रकार की बस के ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई बताते चलें कि यह व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़ी है बसों के ठहरने के लिए कोई स्थान नहीं है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष की लापरवाही  नजर आती है बस स्टॉप पर शौचालय की व्यवस्था भी की गई है सामुदायिक शौचालय केंद्र बदहाल पड़ा है शौचालय में दरवाजे टूटे हुए हैं गंदगी का अंबार है दूर-दूर तक दुर्गंध फैलती है स्वस्थ व सफाई व्यवस्था से संबंधित दायित्व को नगर पंचायत के अधिकारी भूल रहे हैं इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं