दो गांव के बीच नाले पर अवैध रुप से कब्जा
(गोरखपुर)
गोरखपुर जिले के (ब्लाक भरोहिया) के ग्राम सभा करतहरी और जिला संतकबीरनगर के ब्लाक मेहदावल के अन्तर्गत ग्राम बेलौली दोनो गाँव के बीच के नाले पर अवैध रुप से कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया और गाँव के कुछ लोगो ने जब अपत्ति किया तो लोग अपने खेत का नम्बर बताते है गाँव के लोगो ने उस पर छानबिन किया तो नाला जिला संतकबीरनगर के नक्शे मे 8 कठा चौड़ा दिखा रहा है फिर भी लोगो का कब्जा करना बन्द नही हो रहा फिर गाँव के लोगो ने जिला गोरखपुर के पिपीगंज थाने मे सुचना दिया लेकिन यहाँ के पुलिस ने कहा की हमारे थाना का मामला नही है तब गाँव के लोगो ने जिला संतकबीरनगर के मेहदावल थाना मे शिकायत दर्ज कराई तब मेहदावल थाना के पुलिस जाँच मे आई और कब्जा करने वाले लोगों से कहा आप लोग कब्जा करना बन्द करिए। यहाँ पर नाला सरकारी है तब कब्जा करने वाले लोगो ने उन पुलिस वालो से 10 दिनो का समय मागाँ और 10 दिन बीत गया
फिर गाँव के लोगो ने तहसील मेहदावल मे शिकायत कर (रिपोट) दर्ज किया ।
तहसील मेहदावल के लेखपाल जाँच मे आये उन्हों कब्जा करने वाले लोगो से कहा की आप लोग मिट्टी निकाल लीजिये और कब्जा
करना बन्द करिए।
फिर से उन लोगो 10 दिन का समय मागां फिर 10 दिन बीत गया। तब गाँव के लोगो ने मुख्यमंत्री के पास पोस्ट ऑफिस पिपीगंज से दरखाश रजिस्ट्री किया तहसील मेहदावल के तहसीलदार को भी रजिस्ट्री किया गया । इन सभी जगहो पर दिए गये दरखास या प्राथना पत्र ।
धर्मेन्र्द कुमार
संवादसूत्र (ब्लाक भरोहिया)