गगहा दुर्गा मन्दिर पर विराट दंगल का आयोजन
पहलवान अनिल कुमार साहनी पक्कीबाग ने रमजनम बसियाराम को चित किया
हाटा बाजार = गगहा दुर्गा मंदिर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कुल 105जोड कि कुस्ती हुई जिसमें 70जोड कि कुस्ती बराबरी पर छुटी ।बाकि जोड मे पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को पटकनी देकर बने बिजेता । इसी क्रम डेरवा के जितेन्द्र ने शिवाजी गोरखपुर को , शिवाजी गोरखपुर के विकास ने बसियाराम के अनुराग को ,खजनी के आकाश ने आजमगढ़ के विकास को, सिहोडवा के मिथिलेश ने रकहट के सरोज को , नेपाल देश के सुशील थापा ने भताडी गोला के अमन को ,मोहद्दीपुर के अर्जुन पासवान ने मऊ के नन्दू को भैसौली के गुड्डू ने गोरखपुर के निलेश को नेवसा के रणबिजय पाल ने धर्म पुर के सच्चिदानंद को पटकनी दी ।
वहीं बडे जोड कि कुस्ती मे मोहद्दीपुर के रिषभ हरियाणा रोहतक के सुमित ,मऊ के मनोज गोरखपुर के जितेंद्र ,पक्कीबाग के उपेन्द्र गोरखपुर के सुरेंद्र ,रणजीत व मिथिलेश ,मनीष मोनू राय ,रघुनाथ व संगम ,अनुराग व मुकेश के बीच बराबर रही ।
दंगल के आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जयबीर सिंह ने आये हुए समस्त आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिलुप्त हो रही मल्ल कला को पूर्वजों के आशीर्वाद से जीवन्त करने का काम कर रहा हूँ जिसमें क्षेत्र के लोगों का बहुत बडा योगदान है जिसका मै जीवन भर आभारी रहूँगा । दंगल के मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह रहे संचालन उमेश राय व गिरिवर मिश्र ने किया ।निर्णायक ओमप्रकाश राय ,गोपाल राय, गोबिंद यादव रहे । इस अवसर पर रणबीर उर्फ बबलू सिंह ,बृजेश सिंह, श्याम दुलारे यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, ओमप्रकाश पाण्डेय,रामतेज सिंह ,मायाशंकर शुक्ला, रणबिजय सिंह, रामआसरे यादव ,कर्मजीत यादव ब्रह्मानन्द यादव ,थानाप्रभारी गगहा जगतनारायण सिंह ,टुन टुन शाही ,संजय शाही ,अभिमन्यु सिह ,रबिन्द्र प्रजापति,राकेश सिंह पहलवान, अरूण कुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे