गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बदलापुर बाजार, बाल बाल बचा व्यापारी

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बदलापुर बाजार, बाल बाल बचा व्यापारी


जौनपुर। बदलापुर थाना से सटे कस्बे में मामूली विवाद में पूरा बाजार गोलियों तड़तड़ाहट से दहल उठा। हलांकि इस गोली बारी में कोई हताहत नही हुआ लेकिन व्यापारियों में दहशत माहौल कायम हो गया हैऔर स्थानीय जनता काफी गुस्से में है। सूचना मिलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बदमाशो को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से निकालकर अन्य आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है। 
आज दोपहर में एक बाइक पर सवार होकर दो युवक बदलापुर कस्बे कुछ खरीददारी करने के लिए गये हुए थे। युवको ने अपनी बाइक बदलापुर तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनंजय सेठ की दुकान के समाने खड़ी करने लगे। इसी को लेकर बाइक सवार युवको और धनंजय सेठ के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद होने के बाद दोनो युवक चले गये। थोड़ी देर बाद एक दर्जन से अधिक युवक बाजार में पहुंचकर धनंजय सेठ से विवाद करने लगे इसी बीच एक बादमाश ने ताबतोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। धनंजय अपनी दुकान में भागकर अपनी जान बचायी। उधर गोलियों की आवाज सुनकर पूरा बाजार दहल गया। व्यापारियो एक जुट होकर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। सूचना मिलते ही सीओ बदलापुर और कोतवाल मौके पर पहुंच गये। व्यापारियों की सूचना कोतवाल ने अपनी टीम के साथ सरोखनपुर राम जानकी मंदिर के पास घेरा बंदी करके दो बदमाशो को गिरफ्तार करके पुछताछ कर रही है। दिन दहाड़े हुए गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय ने इस मामले पर कहा कि हावाई फयरिंग करने वाले बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा रंगलीला होली उत्सव का कार्यक्रम हुआ
Image