गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव

 


गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव


गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव का कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में हुआ संचालन सिंहासन यादव ने किया सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी अवधेश यादव जी को जिताने के लिए सभी लोग वोटर लिस्ट में नाम बनवाने में जी जान से जुट जाइए।गोरखपुर शिक्षक एमएलसी के होने जा रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी पहली बार मैदान में उतरने जा रही है पार्टी ने गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है जो राम मनोहर लोहिया इंजीनियरिंग कॉलेज फैजाबाद में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है यह शिक्षण कार्य में पिछले 12 वर्षों से जुड़े हुए हैं और पार्टी की तमाम गतिविधियों से भी इस चुनाव में कुल 17 जिलों में शिक्षा से जुड़े हुए वेतन भोगी और मानदेय शिक्षक भी मतदान करते हैं जिनके आधार पर एमएलसी का चुनाव होता है और वह उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में निर्वाचित होकर पहुंचता है अवधेश यादव गुरुवार को गोरखपुर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहां की समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के हित में सर्वाधिक कार्य किया है शिक्षकों की उम्र बढ़ाने की बात रही हो या पेंशनभोगी शिक्षकों के पेंशन का ट्रेजरी से ई भुगतान का मामला हो मानदेय शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का मामला हो या शिक्षकों से जुड़ी अन्य कोई भी जरूरत समाजवादी सरकार ने शिक्षकों का सर्वाधिक हित किया उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यों के बल पर पार्टी इस चुनाव मैदान में उतरी है और सभी शिक्षकों को सहेज कर चुनावी मैदान को फतेह भी करेगी अवधेशश यादव ने आरोप लगाया कि अब तक हुए शिक्षक एमएलसी के चुनाव में शिक्षक संघ अगुवाई करके इसे लड़ जाता था और छद्म शिक्षकों को को वोटर बनाकर मतदान करा दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से हर शिक्षकों को मतदाता बनाने के लिए कोशिश करेगी और करती भी आ रही है सिर्फ माध्यमिक ही नहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज समेत अन्य तकनीकी और मानदेय शिक्षकों को भी मतदाता बनाकर इस चुनाव में होती आ रही मनमानी को रोका जाएगा और शिक्षक चाहे जो भी हो उसे मतदान का अधिकार इस चुनाव में दिलाया जाएगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव सिहासन यादव रामनाथ यादव दयानंद विद्रोही राजमन यादव अमीरुद्दीन अंसारी राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई अशोक चौधरी डॉ राजेश यादव मृत्युंजय यादव बिट्टू विक्रम यादव रविंद्र यादव नंदलाल कनौजिया विश्वजीत त्रिपाठी गौरव राय राहुल सिंह देवेंद्र भूषण निषाद अमर अग्रहरि संतोष यादव रामप्रवेश यादव पुजारी यादव सोहराब खान विकास चंद्र यादव जयप्रकाश यादव मनमोहन यादव रामजीत यादव बलराम शर्मा सतीश गुप्ता दिग्विजय पटेल वीरेंद्र यादव राम नगीना राम लखन यादव आर के यादव रविंद्र प्रताप सिंह महेंद्र यादव परशुराम निषाद धर्म राज यादव राजाराम चौहान बेचू लाल साहनी सूर्यनाथ यादव आदि मौजूद रहे