ग्राम स़भा करतहरी की सडको का हाल बेहाह
रवि प्रकाश संवादसूत्र(ब्लाक जंगल कौडिया)
गोरखपुर के ब्लाक जंगल कौडिया के अन्तर्गत ग्राम सभा करतहरी की सडको का हाल इतना बेहाल हो चुका है की लोगे का घर से निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है बच्चो को स्कूल जाने मे बहुत बडी समस्या होती है ये सडक करतहरी बन्धे से ग्राम बेलौली संतकबीर नगर तक बहुत ही खराब है और सडक पर अबैध रूप से कुछ लोग कब्जा किये हूये है इन सडको के हलात ऐसे हो गय है की रात तो रात लेकीन दिन मे भी घर से निकलना मुश्किल हो जाता है गांव के लोग इतने परेशान हो गये है बारीश के समय लोगो का आना जाना यानी अपने जान को जोखिम मे डालना के बराबार हो जाता है ग्राम प्रधान सतई निषाद ने बोला है की हमारे खाते मे शासन के द्वारा पैसा नही मिल पा राहा है इसीलिये हम काम नही कर पा राहे है आमजन हलकान और परेशान हो गया है लेकिन इसकी सुधि कोई नहीं ले रहा है। इससे ग्रामवासियों में काफी रोस है ग्राम की सड़क बदहवाली को बयान कर रही हैं