हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या

लखनऊ 


डीजीपी ओपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
..


हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस


कल नाका इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई-डीजीपी ओपी सिंह


हमे महत्वपूर्ण सुराग मिले थे-डीजीपी ओपी सिंह


यूपी पुलिस ने घटना का खुलासा किया-डीजीपी ओपी सिंह


हमने सूचनाएं और सुराग के आधार पर टीमें बनाई थी-डीजीपी ओपी सिंह


हमे शुरू से आशंका थी कि इसके तार गुजरात से जुड़े हैं-डीजीपी ओपी सिंह


हमारी टीम गुजरात भी गई-डीजीपी ओपी सिंह


मिठाई के डिब्बे के आधार पर हमने गुजरात से संपर्क किया-डीजीपी


लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला-डीजीपी ओपी सिंह


लखनऊ और गुजरात पुलिस का समन्वय रहा-डीजीपी ओपी सिंह


4 अपराधियों को हिरासत में लिया गया-डीजीपी ओपी सिंह


मौलाना मोहसिन शेख सूरत, फैजान सूरत, रसीद अहमद खुर्सीद अहमद सूरत 3 अरेस्ट-डीजीपी ओपी सिंह


2 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, फिर छोड़ा-डीजीपी ओपी सिंह


तीनों कमलेश तिवारी की हत्या में सम्मिलित रहे-डीजीपी ओपी सिंह


2 अन्य भी आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं-डीजीपी ओपी सिंह