जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की गहन समीक्षा की

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की गहन समीक्षा की


जौनपुर


 


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ''मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना'' के सम्बन्ध में बैठक कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की गहन समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद जौनपुर में अब तक कुल 5208 फार्मों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने चरण का चिन्हांकन करते हुये फार्म आंनलाइन कराया जाना सुनिश्चित करें, इसमें कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे, पात्रता की शर्तों में उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र एवं परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रू0 होना चाहिए। परिवार में अधिकतम दो बच्चे से सम्बन्धित पात्रता की अर्हता बतायी गयी।
       इसके साथ जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्घित विभागों को चिन्हांकन करने के साथ एक योजना बनाकर फार्म को भरवाने हेतु निर्देशित किया गया। पहले एवं दूसरे चरण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जितने भी संस्थानिक/गैर संस्थानिक प्रसव हुआ है, उसकी सूची सभी सम्बन्धित आशा व ए0एन0एम0 द्वारा बनाते हुये पात्र लाभार्थियों के फार्म नजदीकी लोकवाणी सेन्टर/सहज जनसेवा केन्द्र से कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा जन्म प्रमाण पत्र एवं टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी समय से निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। तीसरे व चौथे चरण हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इस चरण में पात्रों का चयन करते हुये सभी सम्बन्धित विद्यालयों के माध्यम से चिन्हांकन कर फार्म भराया जाना सुनिश्चित करें। पॉचवे व छठवें चरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया कि इस पात्रों का चयन करते हुये चिन्हांकन के साथ फार्म आनलाइन करवायें। 
             जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सभी चरणों में होने वाले आनलाइन फार्मों का अविलम्ब सत्यापन नगरीय क्षेत्र का तहसील के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्र का खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से कराते हुये सत्यापन सूची जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायें जिससे पात्र व्यक्तियों की सूचना शासन को प्रेषित की जा सके। सत्यापन की कार्यवाही लाभार्थियों की सूची निकालते हुये पात्रता के आधार पर की जानी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उक्त कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं में से एक है।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आवेदन किसी पात्र बालिका द्वारा स्वयं अथवा उसके माता-पिता अथवा अभिभावक द्वारा किया जा सकता है। आवेदन आनलाइन माध्यम से कामन सर्विस सेन्टर/साइबर कैफे/स्वयं के स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम की लॉचिंग मा0 मुख्यमत्री जी द्वारा 25 अक्टूबर 2019 होना निर्धारित है। अतः इस कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी परिवार पात्रता की श्रेणी में आते हैं वे तत्काल आवेदन कर योजना का लाभ उठायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहें हैं।