कोचिंग पढ़ने गए छात्र को दबंगो ने किया लहूलुहान

कोचिंग पढ़ने गए छात्र को दबंगो ने किया लहूलुहान


मामला जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल को लेकर हुआ बवाल


हाटा बाजार= गगहा थाना अंतर्गत ग्राम  लखेड़ी (सहेरुआ) का एक छात्र दुर्गेश कुमार पुत्र रजदेव हरिजन कल की सुबह लगभग 7 बजे कोचिंग पढ़ने गगहा चौराहे पर जाते समय मेरे ही साथ में पढ़ने वाला लड़का सूरज यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी गोबरहिया (झरना टोला) ने मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चमारिया सियारिया कहां जाते हो तो हमने पूछा कि क्यों इस तरह की भाषा बोल रहे हो तो बोला कि कल पता चलेगा। आज दिनांक 7,10,2019 को सुबह लगभग 8 बजे कोचिंग से वापस आते समय हम और हमारे साथ में सूरज पुत्र लक्ष्मण जो मेरे ही गांव का रहने वाला है दोनों लोग अा रहे थे कि गगहा चौराहे पर T V S एजेंसी के सामने पहले से ही घात लगाकर  सूरज यादव दर्जनों साथियों के साथ लाठी डंडा हांकी लेकर बैठा था। हम कुछ समझ पाते तब तक सूरज यादव, पुनीत सिंह गगहा, रोशन जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश गगहा चौराहा, दीपक गौंड पुत्र कौशल ग्राम मेहदिया गगहा, अनिकेश पाल पुत्र उमेश पाल ग्राम लखनापार व आठ दस लोग अज्ञात ने मुझे गाली गुप्ता देने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों हांकी व लात घुसो से मारने पीटने लगे तथा जाते जाते जान माल की धमकी दिए। चौराहे के तमाम लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।  पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 100 न को भी दिया और आरोपियों के विरूद्ध एक लिखित सूचना थाना प्रभारी गगहा को देते हुए दोसियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।


नरसिंह यादव (संवाददाता)


हाटा बाजार