माँ दुर्गा के नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंडाल में भक्तों की भीड़ - जिसमें भक्तों ने लगाए जय कारे
गोरखपुर
(कैम्पियरगंज)
नवरात्र के पावन पर्व पर पूजा अर्चना भरवलिया (धनहवाँ)मनाया गया। कुँवारी कन्याओं की पूजन अर्चना करके भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डा. भगवानदास गुप्ता है हर साल की तरह इस वर्ष भी धूमधाम अपार श्रध्दा भाव से मनाया गया । साथ ही ग्राम प्रधान सिंहासन निषाद जी ने प्रणाम भारत न्यूज को बधाई देते हुए काफी प्रसंशा की। इस मौके पर भक्तों की भीड़ काफी थीं इस कार्यक्रम में उपस्थित डा.परमात्मा गुप्ता ,विशाल ,विद्याधर ,विन्द्राती देवी ,धीरज, मनमोहन गुप्ता, दशरथ गुप्ता, सुकचैन, मोलहू गुप्ता रामकिशुन आदि भक्त उपस्थित थें।
संवाद सूत्र
परमात्मा गुप्ता(कैम्पियरगंज )