मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कारागार विभाग और गृह विभाग ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कारागार विभाग और गृह विभाग ने ऐसे कैदियों की लिस्ट तैयार कर ली है


लखनऊ


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यूपी के कैदियों के लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद दो अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 150 कैंदियों को रिहा किया जाएगा। रिहा किये जाने वाले कैदियों में वे कैदी शामिल हैं, जो अपनी निर्धारित सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना न अदा कर पाने के कारण अभी जेलों में बंद हैं। इनमें गंभीर अपराध की सजा काट रहे कैदी शामिल नही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कारागार विभाग और गृह विभाग ने ऐसे कैदियों की लिस्ट तैयार कर ली है।


अपर मुख्य सचिव गृह, कारागार एवं सुधार अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो अक्टूबर को रिहा होने वाले कैदियों की सूची फाइनल हो गई है। इनमें गंभीर जुर्म में सजा काट रहे कैदियों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित जेल के अधिकारियों को सूची भेज दी जाएगी।