न्यू सीटी हास्पिटल के संचालक श्री विजय कुमार से उनके हास्पिटल पर वार्ता हुई
जनपद के अन्तर्गत पिपराइच में स्थित न्यू सीटी हास्पिटल के संचालक श्री विजय कुमार से उनके हास्पिटल पर वार्ता हुई। संचालक महोदय ने कहा कि निर्धन एवं मजबूर मरीजों का इलाज कम से कम खर्चा पर किया जाता है साथ ही दूर से आने वाले मरीजों के खाने की व्यवस्था भी हास्पिटल द्वारा किया जाता है। संचालक महोदय ने कहा की मैं ग्रामीण क्षेत्र से हूँ मैंने बिमारी से परेशान होते हुए गाँव के लोगों को देखा है साधन एवं सही व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को मरते देखा हैऔर तभी से ये विचार किया कि मैं ऐसा कुछ करूँगा जीससे इस समस्या का कुछ समाधान निकाला जाये। हमारे हास्पिटल पर महिलाओं के लिए पूरी व्यवस्था है हमारी पूरी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक नार्मल डिलीवरी कराई जाए जिससे जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहे साथ ही खर्च भी कम हो। मरीजों के देखरेख के लिए डाक्टर साहब हमेशा उपस्थित रहते हैं साथ ही नर्सिंग स्टाफ भी उनके सहयोग के लिए पूरी तरह से अनुभवी रखें गये हैं हास्पिटल में (जी एन एम) श्रीमती प्रियंका कुमारी के देख-रेख में महिला मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाता है। आने वाले समय में कुछ और अच्छी व्यवस्था की जायेगी ऐसी मेरी सोच है।
गोरखपुर
संवाद सूत्र
(दिलशाद अहमद)
चरगावा ब्लॉक गोरखपुर।