पीसीएस-2019 का विज्ञापन जल्द
ढाई सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही तैयारी
15 दिसंबर को प्रस्तावित है पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द ही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा-2019 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा-2019 का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।
पीसीएस के तकरीबन 270 पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। विज्ञापन अक्तूबर के मध्य तक जारी किए जाने की योजना है।
यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा इस साल 15 अक्तूबर को प्रस्तावित है। विज्ञापन जारी होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने में एक माह का वक्त लगेगा।
इसके बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण एवं अन्य व्यवस्थाओं में भी तकरीबन एक माह का वक्त लग जाएगा। ऐसे में आयोग के पास समय कम बचा है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि पीसीएस-2019 के तहत तकरीबन 270 पदों पर भर्ती की तैयारी है।
डॉ संजय विद्रोही