राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद के तत्वावधान में आज एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बंथरा तहसील में किया गया। इस शिविर में संगठन के तमाम पदाधिकारी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीरज (समाजसेवी), राष्ट्रीय महासचिव हसमत अली शेख, प्रदेश सचिव डॉ दिलीप कुमार कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संत बहादुर यादव, एवं डॉ वीर ,डॉ अमरपाल, डॉ अविनाश तथा उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 20 गांवों के लोग सम्मिलित हुए जिनका वहां आई हुई चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों की शारीरिक जांच में ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच और आंखों की जांच की गई। उसके उपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल मिलाकर 5000 मरीजों को देखा गया। जिसमें 146 मरीज ब्लड प्रेशर के तथा 188 मरीज शुगर के नए खोजे गए। इसके साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों की संख्या तकरीबन 213 रही। बरसात के सीजन में होने वाली बीमारियों के मरीज अधिक संख्या में आएं। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम लखनऊ जनपद के 20 गांव के लिए बहुत ही लाभप्रद रहा। जिसमें मरीजों को उनके घर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की और दवाइयों का वितरण किया गया। आने वाले समय में राष्ट्रीय समाजसेवी परिषद के तत्वाधान में इस तरह के अनेक शिविर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगाए जाएंगे। संगठन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण अंचल में रहने वाली जनता को मूलभूत सुविधाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराना है। विद्यार्थियों के लिए संगठन रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने का पक्षधर रहा है। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी संगठन बहुत ही तेजी से कार्य कर रहा है। आने वाले समय में यह संगठन भारत के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता विशेषकर शोषित, पीड़ित, वंचित, बेघर और बेसहारा लोगों के लिए यह संगठन संजीवनी का काम करेगा।