रायबरेली के अटोरा बुजुर्ग ग्राम सभा में विशाल भंडारे का आयोजन किया
नवग्रह मित्र सेवा मंडल अटोरा बुजुर्ग रायबरेली मैं नवरात्र के
उपलक्ष पर भंडारे का आयोजन
रायबरेली के अटोरा बुजुर्ग ग्राम सभा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया नवरात्र के उपलक्ष्य पर लगातार चौथी बार माता रानी की मूर्ति लगाकर पूजा अर्चना करते हैं और भंडारे का भी आयोजन किया जाता है इस पूजा अर्चना और भंडारे में ग्राम प्रधान की भी अहम भूमिका रहती है सभी लोग एकता के साथ पूरे नवरात्र में पूजा अर्चना करते हैं जिसमें मुख्य रूप से रज्जन लाल सोनकर मेरा साहू विनोद साहू अजय साहू अनिल सोनकर राम मिलन सोनकर सतवीर पासवान श्याम बाबू भरत लाल साहू प्रवेंद्र सोनकर विकास सोनकर मुकेश अमर कुमार रिंकू सोनकर की अहम भूमिका रहती है
रिपोर्टर
पंकज यादव प्रणाम भारत न्यूज़