पूर्ब माध्यमिक विद्यालय अध्यापिका द्वारा छात्रा को  जाती सूचक एव शारिरीक कष्ट

पूर्ब माध्यमिक विद्यालय अध्यापिका द्वारा छात्रा को  जाती सूचक एव शारिरीक कष्ट


      जिला गोरखपुर ब्लाक चरगाँवा तहसील शहर थाना गुलहरीया अन्तर्गत ग्राम सभा हरसेवकपुर मुसलमान टोला के रहने वाले बृजेश कुमार की पुत्रि अर्चना कुमारी ग्राम सभा हरसेवकपुर नम्बर 2 (दहला) मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8मे पढती थी और वह 13वर्ष की है उस बच्ची की तबियत खराब होने के कारण बच्ची स्कूल 10या 12 दिन वह स्कूल नही गई जब उस बच्ची अर्चना की तबियत ठक हुई तो अर्चना 24/09/19 तारीख को पढने गई उस दिन बच्ची पढ कर अपने घर आई दूसरे दिन 25/09/19 तारीख़ को जब विद्यालय गई तो विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम राय  द्वारा पिटाई होने पर बच्ची अर्चना की दाहिने हाथ के पंजे की हड्डी टूट गई और बच्ची दलित वर्ग की है  अध्यापिका द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया  कि देखते हैं  कि तुम्हें कौन अंबेडकर बचाता है अध्यापिका पूनम राय प्रधानाचार्य के पद पर हैं बच्ची अर्चना के घरवाले गुलहरिया थाना मे 5/10/19 को  एफ आई आर दर्ज कराया एफ आई आर की फोटो कॉपी इस प्रकार है और नेहरू चिकित्सालय सम्बध्द बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर की रिपोर्ट