समाजवादी पार्टी का  सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन

समाजवादी पार्टी का  सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश की जुल्मी-अत्याचारी सरकार के खिलाफ आज तहसील, शाहगंज पर विशाल धरने के आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की विशाल तादाद में समाजवादी पार्टी के साथियों-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है, हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नही हैं तथा हत्या-अपराध की बाढ़ आ चुकी है प्रदेशवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी तथा दैनिक प्रयोग सामानों की बेतहाशा बढ़ती महँगाई से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, इन सभी मुद्दों को लेकर आज विशाल धरने के आयोजन किया गया । आज श्री शैलेंद्र यादव ललई जी शाहगंज विधानसभा स्थित तहसील मुख्यालय पर भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में शिरकत किये। और उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ददिये। उन्होंने कहा भाजपा विकास नहीं, नफरत फैलाने का काम कर रही हैं पेट्रोल-डीज़ल, गिरती औद्योगिक विकास दर, आमआदमी से उगाहीं, व्यापक कृषि संकट, बढ़ती बेरोजगारी, गिरती रूपए की कीमत, बेलगाम महंगाई, महिलाओं-बेटियों से अपराध और बेखौफ अपराधी भाजपा सरकार की नीतियों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। जिस प्रकार से आमआदमी का उत्पीड़न बढ़ रहा है उसके विरुद्ध हम आवाज़ उठाते रहेंगे और समाजवादी पार्टी आमजन के हक की लड़ाई सदैव लड़ती रहेगी। सफल कार्यक्रम एवं विरोध प्रदर्शन के लिए सभी साथियों का आभार, धन्यवाद दिये।


डॉ संजय विद्रोही 
लखनऊ