तेजस के विरोध में रेलकर्मी, प्रयागराज एक्सप्रेस के सामने किया प्रदर्शन


तेजस के विरोध में रेलकर्मी, प्रयागराज एक्सप्रेस के सामने किया प्रदर्शन


प्रयागराज


निजी हाथों में सौंपी गई देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लेकर रेलकर्मियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे के निजीकरण किए जाने के विरोध में नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेलकर्मियों ने प्रयागराज एक्सप्रेस की रवानगी के दौरान प्रदर्शन किया। रेलकर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की।


रेलकर्मियों ने कहा कि तेजस समेत 150 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपना है। रेलकर्मी अब और किसी ट्रेन का निजीकरण नहीं होने देंगे। मंडल मंत्री शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि एआईआरएफ के आह्वान पर मेंस यूनियन ने शुक्रवार को अलीगढ़, खुर्जा, इटावा, कानपुर, चुनार, मिर्जापुर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शन किया। जंक्शन पर प्रदर्शन के पूर्व रेलकर्मियों ने जुलूस भी निकाला। इस दौरान मोहिबुल्ला, राम सिंह, अक्षयवर मिश्र, सईद अहमद, डीएस यादव, वीके यादव, क्षमा श्रीवास्तव, आरआर सिंह, एके सिंह, राजू प्रसाद, इशरत लईक, रमेश यादव, पंकज मालवीय, अनिल कुमार, आरके राय, वीपी सिंह, आतिफ मोइन, मनोज यादव, एसके सिंह, मोहम्मद वाहिद, विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।