यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि

यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय चेतन चौहान
सैनिक कल्याण मंत्री 
उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत पूर्व सैनिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु  तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया तथा मांग की कि  शिक्षक की भर्ती के उपरांत पूर्व सैनिक की सेवा अवधि जोड़कर वरिष्ठता सूची  बनाई जानी चाहिए तथा उसी अवधि के शिक्षक के समान पदोन्नति तथा वेतनमान दिया जाए  ऐसी सुविधा अन्य राज्यो में सैनिक शिक्षक को मिलती है । राज्य में  अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में  पूर्व सैनिक शिक्षकों को  वरीयता मिलनी चाहिए जिससे  पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने में समस्याएं ना आए तथा गृह जनपद के निवास वाले ब्लॉक में  ही स्थानांतरण किए जाएं क्योंकि सैनिक समाज सेवा के दौरान दुर्गम इलाकों में अवश्य ही रह चुका होता हैं, और 
 शासनादेश   2011 एवम् 2017के अनुपालन में पूर्व सैनिक शिक्षकों को  पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए । यू पी एक्स सर्विस मेन टीचर्स एसोसिएशन के संस्थापक श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस
 पर माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वाशन दिया ।ज्ञापन देने वालों में श्री आनंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष,श्री अजय भान  प्रदेश सचिव, श्री शिव मंगल सिंह और श्री डी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।