35 मजदूरों की बहाली सहित अन्य मुद्दों के लिए मिले राज्यपाल से

35 मजदूरों की बहाली सहित अन्य मुद्दों के लिए मिले राज्यपाल से



  •     के एस के महानदी पावर कम्पनी के 35 मजदूरों को नौकरी  में बहाल नही करने एवँ सी एस आर के तहत स्कूल हॉस्पिटल बिजली पानी सड़क किसानों की जमीनों को धोखे से कम रेट में खरीदने पति पत्नी की पर्चियों को एक बनाने और 17 हजार रूपये न्यूनतम वेतन अधिग्रहित भूमि का कोर्ट में केस जीतने के बाद भी पैसा नही देने सहित विभिन्न मुद्दों के लिए राज्यपाल महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उईके से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया ।


जिसके बाद राज्यपाल महोदया ने आश्वाशन दिया कि जांजगीर कलेक्टर एवँ कम्पनी प्रबन्धन और श्रम सचिव उद्योग सचिव सहित हिन्द मजदूर सभा यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक स्वयं राज्यपाल महोदया राजभवन में बैठक लेकर उचित निराकरण करेगी उनसे मिलने के लिए संघ के बलराम गोस्वामी लोभन साहू अविनाश महिपाल हेमंत साहू सुंदर साहू गये थे