बाली विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण
राजस्थान सरकार टी एस पी क्षेत्र घोषित करे-भंवरलाल
देसूरी /पाली कर्मपालसिह
अखिल भारतीय मीना जाति समाज संघ सभाग सहायक कैशियर भंवरलाल मीना ने भारत सरकार एव राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा आदिवासियो ने आपनी मातृभूमि के लिए हमेशा देश के लिए जाने न्योछावर करनी वाली जांबाज समाज है आजादी के 72 वर्ष के बाद भी बाली विथानसभा क्षेत्र जो आदिवासी मीना समाज बहुल क्षेत्र होने के बाद भी आपने हको के लिए वंचित ही रहि रहै अनेक सरकारे आती-जाती रही जिस को बनाने के लिये हमेशा अमूल्य योगदान देकर आदिवासी भील मीना गरासिया आदिवासी समाज ने राजनीति मे मजबूत भागीदारी निभाते रहै उभरते समाजसेवी भंवरलाल मीना ने फुर्सत के पल मे पत्रकारो मे चर्चा करते हुए कहे उन्होंने कहा बाली विधानसभा क्षेत्र मे सबसे ज्यादा भील मीना गरासिया आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के बाद भी ये क्षेत्र टी एस पी परियोजना से वंचित रहता रहा है आज भी आदिवासियो के बनने हको का उनका फायदा बाहरी लोग उठा रहै जो बर्दाश्त नही करेंगे शीघ्र आदिवासियो मीना समाज को बनते हक दिये जाए और आदिवासी क्षेत्र शीघ्र घोषित किया जाए।