- ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन राजस्थान प्रदेश द्वारा ब्राह्मण महासभा धर्मशाला, अनुपगढ़ में एक दिवसीय विशेष बैठक का आयोजन संपन्न हुआ
सूरतगढ़ थर्मल
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ ब्लाक, ब्राह्मण महासभा धर्मशाला में आल इंडियन कांग्रेस संगठन राजस्थान प्रदेश द्वारा एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी से महासचिव गोगादेवी, वीना सोलंकी, कुम्भा राम भाटी, प्रदेश सचिव हरीश कुमार, राजेन्द्र शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल ग्रोवर, जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़ लालचंद कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी से रोशनी, संतोष, सुमन, उदाराम, मांगीलाल, रेवंतसिंह शेखावत, मीनाक्षी, रामप्यारी, रामकिशन राठोर आदि समस्त सदस्य पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय बावरी ने इस बैठक में कहा कि प्रदेश संगठन को सभी एक जुट हो कर ओर मजबूत करने की आवश्यकता है। और आगे संगठन के बारे में कठिन निर्णय लिए जाएंगे।
उन सभी मुश्किलों के दौरान इस बैठक को सफल बनाने में और एकता का परिचय दिया। जो काम मिशन के कुछ दिनों से हमारे बीच में रुके हुए हैं। वह मिशन इस बैठक के माध्यम से मिशन को गति दी जाएगी।