अखिल भारती प्राकृतिक चिकित्सा परिषद 38 वां महाधिवेशन एवं परिषद संकल्पना दिवस समारोह

 


अखिल भारती प्राकृतिक चिकित्सा परिषद 38 वां महाधिवेशन एवं परिषद संकल्पना दिवस समारोह



  • गोरखपुर


गोरखपुर 18 नवंबर 2019 अखिल भारती प्राकृतिक चिकित्सा परिषद 38 वां महाधिवेशन एवं परिषद संकल्पना दिवस समारोह 16 से 18 नवंबर 2019 तक आरोग्य मंदिर आम बाजार गोरखपुर में संपन्न हुआ  आरोग्य मंदिर के संचालक डॉ विमल मोदी के अनुसार प्राकृती मिट्टी जल भाई प्रकृति चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के  उपचार है जिसके माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यक्रम के तहत लगभग 600 लोगों ने मिर्ची कालेपन करके प्राकृतिक चिकित्सा सिंह पर प्रयोग किया स्वस्थ रहने की संकल्प लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के महामंत्री डॉ अवधेश कुमार मिश्र एवं आरोग्य मंदिर के संचालक डॉ विमल मोदी व अनेक गणमान्य चिकित्सक वार रोगी इस प्रशिक्षण में भाग लिए और संकल्प भी ली उक्त कार्यक्रम की जानकारी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले डॉक्टर चंद्रभान मौर्य जी के द्वारा जानकारियां प्राप्त हुई।