अखिल भारतीय मीणा समाज जाति युवा संघ जोधपुर सभा की ओर से समारोह किया

अखिल भारतीय मीणा समाज जाति युवा संघ जोधपुर सभा की ओर से समारोह किया


 


मीना(आदिवासी) समाज में उच्च शिक्षा की जरूरत संभाग स्तरीय षष्ठम् मीणा समाज का प्रतिभावान विद्यार्थी समाज समारोह 2019 में उमड़ा जनसैलाब


राजस्थान
देसूरी/पाली कर्मपाल सिंह




  • अखिल भारतीय मीणा समाज जाति युवा संघ जोधपुर सभा की ओर से हर वर्ष की भांति समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को इसे समारोह 24-11-2019 में ऊंची शिक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले 417को छात्र-छात्राएं   का बहूमान करके उनके हौसले को मजबूत होने से मीणा आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का अमूल्य कार्य किया है इस समारोह में जोधपुर सभा के पाली जालौर सिरोही बाड़मेर देसूरी के आसपास से बड़ी संख्या से मीणा समाज के पंच पटेल युवाओं का जनसैलाब उमड़ा । समाजसेवी सहकोषाध्यक्ष भंवर लाल मीणा ने कहा हजारो वर्षों से मीणा समाज के  अनेक वीर योद्धा ने अपने प्राण न्योछावर कर के राष्ट्र  निर्माण के लिए अनेक बलिदान त्याग करने वाला बहादुर समाज है आजादी संग्राम के समय भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए भी अमूल्य योगदान दिया है पूरे संभाग में समाजसेवी युवाओं को संगठित होकर राजनीति से ऊपर उठकर समाज की बेटियों व बेटों को मजबूत बनाने के लिए अभियान चलाकर जागरूक करके उच्च शिक्षा को मजबूत बनाने की जरूरत है यह वार्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी का परिसर समारोह समापन के बाद पत्रकार कर्मपालसिंह से चर्चा करते हुए कहे। उन्होंने कहा समाज में युवाओं को खेलकूद जूडो कराटे देशभक्ति नित्य मंच पर गायन अधिनियम नाट्यकला ऐतिहासिक कथाएं समाज के योद्धाओं के वीरता बड़े कारनामे जिससे समाज के युवा वर्ग बहन बेटियों को उच्च शिक्षा भी मजबूत बनाने का लक्ष्य पत्रकार कर्मपाल सिंह  के कहने पर  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर देसूरी में सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) जिसमें ज्ञान वर्धन किताबे देश विदेश का खबर से युवाओं का आधुनिक उच्च शिक्षा  विश्वविद्यालय होना चाहिए जिससे इस क्षेत्र को  समाज के साथ-साथ अनेक किसानों की बेटियों को मिलेगा फायदा