अपने घुटने कभी मत बदलिये

अपने घुटने कभी मत बदलिये


50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोडों मे से लुब्रीकेन्ट्स एवं केल्शियम बनना कम हो जाता है। 


(डॉ -सुरेश सिंह रघुवंशी)


अपने घुटने कभी मत बदलिये



  • जिसके कारण जोडों का दर्द ,गैप, केल्शियम की कमी, वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आते है, 


जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट्स रिप्लेस करने की सलाह देते है, 


कई आर्थिक रुप से सधन लोग यह मानते है की हमारे पास तो बहुतपैसे है 


तो घुटनां चेंज करवा लेते है।


किंतु क्या आपको पता है जो चीज कुदरत ने हमे दी है, 


वो आधुनिक विज्ञान या तो कोई भी साइंस नही बनां सकती। 


आप कृत्रिम जॉइन्ट फिट करवा कर थोडे समय २-४ साल तक ठीक हो सकते है। 


लेकिन बाद मे आपको बहुत ही तकलीफ होगी। 


जॉइन्ट रिप्लेसमेंट का सटीक इलाज आज मे आपको बता रहा हूँ ।


 आप नोट कर लीजिये और हां ऐसे हजारो जरुरतमंद लोगो तक पहुचाये जो रिप्लेसमेंट के लाखो रुपये खर्च करने मे असमर्थ है।  


बबूल* नाम के वृक्ष को आपने जरुर देखा होगा। 


 भारत मे हर जगह बिना लगाये ही अपने आप खडा़ हो जाता है, 


यह बबूल नामका वृक्ष अमेरिका या तो विदेशाें मे इतनी मात्रा मे होता तो आज वही लोग इनकी दवाई बनाकर हमसे हजारों रुपये लूटते । 


 भारत के लोगों को जो चीज मुफ्त मे मिलती है उनकी कोइ कदर नही है। 


प्रयोग इस प्रकार करना है 


*बबूल* के पेड पर जो *फली ( फल)* आती है उसको तोड़कर लाये, 


 आपको शहर मे नही मिल रहे तो किसी गांव जाये वहा जितने चाहिये उतने मिल जायेगें, उसको सुखाकर पाउडर बनाले। 


*सुबह १ चम्मच* की मात्रा में गुनगुने पानी से खाने के बाद, केवल 2-3 महिने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगी