बाल्हेमऊ-ऐहार निवासी रोहित यादव ने किया रायबरेली का नाम रोशन
रायबरेली (लालगंज) क्षेत्र– रोहित यादव पुत्र स्व रविशंकर यादव ग्राम बालहेमऊ पोस्ट ऐहार का सिलेक्शन सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो इंडियन आइडियल में हुआ । रोहित जब 10 साल का ही था तब उसके ऊपर से पिता का सहारा खत्म हो गया उसके पिता का एक लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया रोहित की माँ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसका इलाज चल रहा ऐसे में उसके चाचा का स्पोर्ट जो लखनऊ में रहते है थोड़ा बहुत मिला घर मे रोहित और उसकी माँ के अलावा और कोई नही है ऐसे में रोहित का अपने आप से गाने का रियाज करना टीयूशन पढ़ा के अपने स्कूल की फीस जमा करना और फिर सोनी टीवी के इतने बड़े मंच पर सिलेक्शन होना एक बहुत बड़ी बात है इससे उसने अपना ही नही पूरे रायबरेली जिले का नाम रोशन किया है । रोहित का सेलेक्शन सबसे पहेल 12/08/2019 को चांसलर क्लब आशियाना लखनऊ में हुआ जिसमे वो सेलेक्ट हुआ फिर उसे 19/09/2019 को थिएटर राउंड के लिए काल लेटर आया जहाँ पे उसे गोल्डन टिकट मिला अब उसे ग्रैंड प्रीमियर राउंड में पार्टिसिपेट करना है । रोहित के सेलेक्शन से बालहेमऊ गांव के पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल प्रधान प्रतिनिधि शैलू सिंह रामसुंदर गुप्ता वीरेंद्र यादव स्वदेश यादव आदि ने खुशी जाहिर की है और आगे रोहित के कैरियर के लिए योग्यदान देने की बात कही है।