*ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर*
*ऑपरेशन गरल अभियान के तहत राजघाट थाना प्रभारी ने दल बल के साथ अमरुतानी बगीचे में अवैध कच्ची शराब की दर्जनों भट्टियों को तोड़ा और भारी मात्रा में लहन नष्ट किया*
*राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने अपनी पूरी टीम के साथ आज ऑपरेशन गरल अभियान के तहत अमरुतानी बगीचे में अवैध कच्ची शराब की दर्जनों भट्टियों को तोड़कर अवैध शराब बनाने के लहन को नष्ट किया साथ ही साथ हार्बड बंदे से पैदल गस्त कर चैन सिंह मन्दिर के पास पेट्रोल पंप तक सधन अभियान चलाकर महिला कांस्टेबल के साथ कुछ संदिग्ध घरों की तलाशी भी की गई।*
*गोरखपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ और क्षेत्राधिकारी कोतवाली डीपी सिंह के निर्देश पर राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने आज अपनी पूरी टीम के साथ ऑपरेशन "गरल"अभियान के तहत अमरुतानी बगीचे में कच्ची अवैध शराब की दर्जनों भट्टियों को तोड़ा और भारी मात्रा में लहन नष्ट किया साथ ही साथ हार्बड बंदे से पैदल गस्त करते हुए चैन सिंह मंदिर स्थित पेट्रोल पंप तक सघन अभियान चला कर महिला कांस्टेबल के साथ कुछ संदिग्ध घरों की तलाशी भी किया इस मौके पर टीपी नगर चौकी प्रभारी अंजनी कुमार यादव गरल टीम के प्रभारी एस आई गुरुप्रसाद, एसआई हृदय नारायण यादव महिला आरक्षी सुनन्दा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा*