चोरी के सामान सहित युवक धराया
- गोरखपुर /गगहा
गगहा क्षेत्र के रावतपार-असवनपार मार्ग से गगहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चोरी के औंजार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा भागने मे सफल रहा। जमा तलाशी मे युवक के पास मिले बैग से आर ओ मशीन मरम्मत का औंजार मिला है। पूछताछ मे युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र गजहडा निवासी अतुल मौर्य पुत्र राम अशीष गौड के रुप मे की गई। जबकि फरार दूसरे अभियुक्त की पहचान इसी गांव के बाकई पुत्र लालू के रूप मे किया गया। पूछताछ मे युवक ने 26 अक्टूबर मझगांवा- नवाचक मार्ग पर पुलिया के समीप खडी बाईक से बैग मे रखे आर ओ मशीन मरम्मत का उपकरण चुराने के आल़ांवा जनवरी माह मे खजूरी निवासी लालसेन शाही के ट्यूवेल से मोटर चुराकर बेचने की बात कबूल की। गगहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस टीम में उपेंद्र सिंह, रवि राय, राहुल दुबे, संतोष यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।