अवैध व्यापार करने वाले आरोपी को सलेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सलेहा
गांजा के अवैध व्यापार करने वाले आरोपी को सलेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कुलगवा गांव का मामला*
सलेहा क्षेत्र में फल फूल रहा था गांजा का व्यापार
*आरोपी के कब्जे से 22 किलो सूखा गांजा बरामद*
₹220000 की कीमत पुलिस द्वारा बताया गया
अरहर के खेत में बनी मड़ैया मैं रहकर करता था युवक गांजा का व्यवसाय
कई जिलों के व्यापारियों का होता था आवागमन
आरोपी द्वारा स्वयं खेती कर करता था व्यवसाय
विगत वर्ष पहले इसी गांव से सतना पुलिस ने पकड़े थे गांजा के आरोपी
विगत दिनों पहले सलेहा पुलिस ने पकड़े थे हरे गांजा सैकड़ों पेंड
पान बरेजो के अन्दर भी विगत वर्ष पकड़े गये थे गांजा के पेड़
इस कार्यवाही से गांजा व्यापारियों में मचा हड़कंप
सलेहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई रहेंगी जारी
सलेहा थाना प्रभारी निरंकार सिंह की मेहनत रंग लाई