जेनेटिक टेस्ट से पता चलेंगी भविष्य में होने वाली बीमारियां की जानकारी

 


जेनेटिक टेस्ट से पता चलेंगी भविष्य में होने वाली बीमारियां की जानकारी



  • लखनऊ
    आपको भविष्य में कौन-सी बीमारी हो सकती है इसका पता लगाना अब हुआ आसान
    टेस्ट से किसी के पूरे जेनेटिक म्यूटेशन की जानकारी मिल सकती है



हाइपरटेंशन, डायबीटीज जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह टेस्ट काफी कारगर है



जेनेटिक टेस्ट से यह भी पता चल सकता है कि आपको भविष्य में कौन-सी बीमारी हो सकती है। केजीएमयू के सेल्बी हॉल में शनिवार को जेनेटिक रिवॉल्यूशन पर हुए सेमिनार में मेडिसिन विभाग के डॉ. के के सावलानी ने बताया कि इस टेस्ट से किसी के पूरे जेनेटिक म्यूटेशन की जानकारी मिल सकती है। इससे भविष्य में कोई बीमारी होने की आशंका पता चल जाएगी और लोग सावधानी बरत कर उससे बच सकेंगे।



सेमिनार में अवस्तु जेनेटिक्स के सीएमडी अवधेश सिंह ने बताया कि जेनेटिक टेस्ट अब आसानी से होने लगे हैं। यह टेस्ट पूरे जीवन में सिर्फ एक बार करवाना होता है। सेहतमंद लोग भी यह टेस्ट करवा सकते हैं।



हाइपरटेंशन, डायबीटीज जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह टेस्ट काफी कारगर है। इससे यह पता चल जाएगा कि कोई दवा मरीज के शरीर के मुताबिक सही है या नहीं। उन्होंने बताया कि जेनेटिक रिवॉल्यूशन पर अवस्तु जेनेटिक्स कंपनी केजीएमयू के साथ मिलकर शोध करेगी।