*कचरे की भरान से बनाया जा रहा है ऋषि नगर का शेल्टर होम
*-ऋषि नगर मोहल्ले में कुछ माह पहले निराश्रितों व बेसहारा के लिए हुआ था शेल्टर होम का प्रस्ताव पारित
*-पालिका ने ठेकेदार को दिया है टेंडर
*-ठेकेदार की कमीशनखोरी ने शेल्टर होम स्थल पर कूड़ा-कचरा डलवाया
*-शेल्टर होम स्थल के आस पास रहने वाले कूड़े-कचरे की सड़ांध से लोगो का जीना दुश्वार
*-लोगो ने चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता से मिलकर बताई समस्या
*-चेयरमैन प्रतिनिधि ने लोगो को समाधान का दिया आश्वासन
*-ठेकेदार मिट्टी भरान कराने के बजाय कूड़े-करकट से करा रहा भरान