कैश जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 11 लाख 22 हजार की लूट

 गोरखपुर/बेलीपार




  • कैश जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 11 लाख 22 हजार की लूट


बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली स्थित पेट्रोल पम्प के मैनेजर से कैश लेकर बैंक जाते समय पंप से करीब 1 किलोमीटर दूर बेलीपार थाने से महज 500 मीटर पहले रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर नगदी से भरा बैग लूट लीया और फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप मैनेजर को इलाज हेतु पुलिस जीप से मेडिकल कालेज भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मेंहरौली में स्थित कैलाश मानस पेट्रोल पंप मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्र व उनके सहयोगी सुनील कुमार सिंह स्प्लेंडर बाइक से 3 दिनों की बिक्री का 11 लाख 22 हजार रुपया नगद महावीर छपरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने हेतु करीब 11:45 बजे निकले थे। वह महज 1 किलोमीटर दूर गए थे कि पीछे से आए  काले रंग की होंडा बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग छीनने लगे जिसका प्रतिरोध करने पर उनमें से एक ने पिस्टल से गोली मार दी और बैग में रखे रुपए लेकर आगे की तरफ भाग निकले ।व इस दौरान बाइक से धक्का लगने में एक बदमाश के पैर में भी चोट लगी है घटना की सूचना पाकर बेलीपार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल पंप कर्मी को अपनी जीप में लादकर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
घटनास्थल पर आईजी जय नारायण सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव ,क्राइम ब्रांच की टीम व अन्य विभाग के लोग पंप कर्मियों एवं घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर पूछताछ में लगे हैं।
पेट्रोल पंप गोला थाना क्षेत्र के बारा नगर निवासी अजय सिंह व राजेश सिंह की है। जिनकी गोला में भी बारानगर ऑटोमोबाइल के नाम से पेट्रोल पंप है। जहां डेढ़ से 3 साल के बीच में दो बार लूट की घटना हो चुकी है। पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्र गोरखपुर जनपद के बेतियाहाता निवासी है और उनके साथ जा रहे कर्मचारी गगहा निवासी सुनील सिंह है।